Site icon CarrierDekho.In

RRB NTPC Recruitment 2025: रेलवे में 8850 पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास से ग्रेजुएट तक अप्लाई करें!

RRB NTPC Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC यानी नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के लिए 8850 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्तियां पूरे देश के अलग-अलग ज़ोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट्स में होंगी।

इस बार भर्ती ग्रेजुएट लेवल (CEN 06/2025) और अंडरग्रेजुएट लेवल (CEN 07/2025) दोनों तरह के पदों पर होगी। पूरा डिटेल नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा, लेकिन शॉर्ट नोटिस के हिसाब से आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू होगी।

RRB NTPC Recruitment 2025 – विवरण

संगठन का नामरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पद का नामNTPC
कुल पद8850
ग्रेजुएट लेवल5800
अंडरग्रेजुएट लेवल3050
आवेदन मोडऑनलाइन
योग्यता12वीं पास / ग्रेजुएट
उम्र सीमा18 से 33 साल (UG), 18 से 36 साल (Graduate)
चयन प्रक्रियाCBT-1, CBT-2, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

महत्वपूर्ण तिथियां

ग्रेजुएट पोस्ट (CEN 06/2025) के आवेदन शुरू – 21 अक्टूबर 2025

अंडरग्रेजुएट पोस्ट (CEN 07/2025) के आवेदन शुरू – 28 अक्टूबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि (Graduate) – 20 नवम्बर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि (Undergraduate) – 27 नवम्बर 2025

RRB NTPC Recruitment 2025 पदों का विवरण

ग्रेजुएट लेवल (कुल 5800 पद)

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन

अंडरग्रेजुएट लेवल (कुल 3050 पद)

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त 12वीं पास

उम्र सीमा

ग्रेजुएट लेवल: 18 से 36 वर्ष

अंडरग्रेजुएट लेवल: 18 से 33 वर्ष

आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

यह भी पढ़े: Bihar Police CSBC Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस में 4128 पद पर निकली बंपर भर्ती, जाने पद और न्यूनतम योग्यता

RRB NTPC Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया

आवेदन शुल्क

GEN/OBC: ₹500 (पहले CBT देने के बाद ₹400 रिफंड)

SC/ST/महिला/एक्स-सर्विसमैन/ईWS/ट्रांसजेंडर: ₹250 (पहले CBT देने के बाद ₹250 रिफंड)

रेलवे नौकरी का सपना देखने वालों के लिए यह शानदार मौका है। 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version